Chandigarh प्रशिक्षुओं को कौशल के आधार पर रोजगार मिलेगा
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, आईटीआई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के कौशल को मार्केट की डिमांड के अनुरूप विकसित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं. गुरुग्राम के सेक्टर स्थित राजकीय कन्या आईटीआई ने मोक्षा वेलनेस सेंटर के साथ साझा सहमति पत्र (एमओयू) किया है.
आईटीआई के प्रधानाचार्य जेपी यादव की उपस्थिति में संस्थान की प्लेसमेंट ऑफिसर व ग्रुप इंस्ट्रक्टर जागृति भाटिया तथा सेंटर के निदेशक दिनेश शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. एमओयू के अनुसार मोक्षा सेंटर राजकीय कन्या आईटीआई की प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल लर्निंग में सहयोग करेगा. पासआउट प्रशिक्षुओं को कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. साथ ही संस्थान में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त सैलून भी स्थापित करेगा. जागृति भाटिया ने बताया कि आईटीआई में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए मार्केट लीडर्स के साथ समय-समय पर सहयोग लिया जाता है.
आईटीआई के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए
सोहना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वार्षिक दीक्षांत समारोह में पासआउट हुए विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर मैसर्ज हाई-टैक इंटरप्राइजेज, रोजका मेव (नूंह) के प्रबंध निदेशक रतन पाल खटाना समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि आईटीआई पास युवा भी एक सफल उद्यमी बन सकते हैं.
चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!