×

Buxar एक यूनिट खून से बचाई जा सकती हैं तीन जिंदगियां
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क नगर स्थित मॉडल थाने के समीप एक धर्मशाला परिसर में  बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया.
इस मौके पर संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि रक्तदान महादान है. एक यूनिट खून से तीन जिंदगिया बचाई जा सकती है. शिविर में 40 युवाओं ने रक्तदान किया. इस दौरान कुल 300 यूनिट खून का संग्रह किया गया. बता दें कि पूरे राज्य में मारवाड़ी सम्मेलन की सभी शाखा पर  शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत  नगर शाखा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शिविर में अनमोल अग्रवाल, नीरज मानसिंहका, सुरेश मानसिंहका, अभिषेक लोहिया, प्रमोद अग्रवाल, चंदन खेतान के अलावा महिलाओं में छाया मानसिंहका, मोना मानसिंहका, नेहा केजरीवाल, रिंकू मानसिंहका, हर्षिता अग्रवाल, अखिलेन्द्र चौबे, बिनोद वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रोहतास गोयल, सचिव सुमित मानसिंहका, संयोजक दीपक अग्रवाल, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, राजेश केजरीवाल, देवराज कंछल, पवन मानसिंहका, अनिल मानसिंहका और नितिन अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा.
मंदिर जाने वाले रास्ते की होगी सफाई

प्रखंड मुख्यालय स्थित माता रानी काली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर मुख्य पार्षद संजय पाठक एवं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान ने काली मंदिर सहित मंदिर पहुंचने वाले अलग-अलग मार्गों का अवलोकन किया. इसके लिए सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है.


बक्सर न्यूज़ डेस्क