×

Buxar ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसान बेहाल
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क मौसम की मार से किसान परेशान नहीं हो रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम खराब था। आसमान में बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी। मौसम विभाग ने भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी। बुधवार की शाम जिले के राजपुर प्रखंड की कई पंचायतों में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल का नुकसान देख किसानों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से आलू, सरसों, गेहूं और दलहन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सिक्ठी पंचायत बबलू सिंह, देव सिंह, पप्पू सिंह आदि के किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल के पत्ते फट गए हैं. साथ ही कोमल तने काटकर खेत में सो गए हैं। ऐसे में उत्पादन प्रभावित होने की संभावना परेशान कर रही है. वहीं छतूपुर पंचायत के पप्पू ओझा, सुजातपुर के सिद्धनाथ सिंह, मोहन सिंह, वेद प्रकाश, परसिया के सिद्धांत ओझा, खरवानिया के जितेंद्र पाठक, बबलू पाठक आदि किसानों ने बताया कि सरसों की फसल के फूल ओलावृष्टि से गिरे हैं. वहीं, फसल का तना भी कट कर खेतों में गिर गया है. आलू की फसल के पत्ते और तने काट कर खेत में गिर गए हैं। ऐसे में फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है.

बक्सर न्यूज़ डेस्क