×

Buxar फरार सजायाफ्ता शराब और हथियार संग धराया

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  नैनीजोर थाना क्षेत्र के ढाबी के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर फरार सजायाफ्ता को देसी कट्टा व शराब के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस के खाते में एक बड़ी उपलब्धि के रुप में दर्ज हुई है. ढाबी के इलाके को शराब के तस्कर सेफजोन मानते है. डेढ़ साल पहले नैनीजोर पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित नैनीजोर का इलाका उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़ता है. गंगा का दियारा इलाका होने के कारण यह क्षेत्र शराब कारोबारियों का शरणस्थली बन गया था. पुलिस का कहना है कि शराब के एक मामले में सजा होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्त के शराब व हथियार के साथ घूमने की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए. इस सूचना पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

कारावास और एक-एक लाख हुआ था जुर्माना डुमरांव स्थित पुलिस कार्यालय में  आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब के एक मामले में तीन लोगों को पांच साल की कारावास और एक-एक लाख जुर्माना भी हुआ था. दो लोग हाजिर हुए. लेकिन नैनीजोर कांड संख्या 661/20 का सजायाफ्ता विक्की तिवारी फरार चल रहा था. विक्की बड़की नैनीजोर निवासी काशीनाथ तिवारी का पुत्र है.

एक देसी कट्टा और पांच कारतूस किया बरामद

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विक्की के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस और 69.12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विक्की पर नैनीजोर में पांच और भोजपुर के जगदीशपुर में एक मुकदमा दर्ज है. टीम में थानाध्यक्ष फिरोज आलम, दरोगा वरुण यादव और दयाराम सिंह यादव सहित सशस्त्रत्त् बल के जवान शामिल थे.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क