Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप
बिहार न्यूज़ डेस्क हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन कांडों में वर्षों से फरार चल रहा बबली दुबे पुलिस के हत्थे चढ़ गया. टाउन पुलिस द्वारा दोपहर में की गई छापेमारी के दौरान उसकी गिरफ्तारी शहर के शिवपुरी मुहल्ला स्थित उसके घर से हुई. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई. इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
नगर थाना क्षेत्र के कुल चार घटनाओं में पुलिस उसे कई साल से तलाश कर रही थी. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि बबली दुबे के खिलाफ वर्ष 2011 के एक मामले के अलावा वर्ष 2013 व वर्ष 2018 में दो कांड दर्ज हैं. उक्त सभी कांडों में वह वर्षों से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी था. इसी बीच शिवपुरी स्थित उसके आवास पर होने की सूचना मिली. इसके बाद त्वारित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस के मुताबिक बबली दुबे पर हत्या, आर्म्स एक्ट, जमीन कब्जा करने व गोलीबारी आदि कई गंभीर मामले दर्ज हैं. बता दें कि नगर परिषद चुनाव में एक उम्मीदवार के पक्ष में फेसबुक लाइव आकर वोट मांगने पर बबली दुबे पुलिस की नजरों में आ गया था, तभी से पुलिस उसकी गिरफ्तारी की फिराक में जुटी हुई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक राजनीतिक दल के बड़े नेता का उसे आर्शीवाद प्राप्त है. वैसे बबली दुबे की गिरफ्तार पुलिस ने मुखबिरों की पक्की सूचना पर की. गिरफ्तारी के बाद उसे जब थाने लाया गया तो क उसके समर्थक भी पहुंच गए जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल थे.
टॉप पांच में है बबली का नाम
पुलिस द्वारा तैयार अपराधियों की सूची में बबली दुबे का नाम टॉप 05 में है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी व गोलीबारी समेत कई मामले दर्ज हैं. कुछ मामले में वह 10 वर्षों से फरार चल रहा था. डीजीपी के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा तैयार अपराधियों की लिस्ट में बबली दुबे का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज है, जबकि पहले नंबर पर अमित सिंह का नाम है. ब् जमीन कब्जा करने और गोलीबारी के मामले में कोर्ट से वारंट जारी किया गया था.
बक्सर न्यूज़ डेस्क