Buxar गायिका कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता
बिहार न्यूज़ डेस्क संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत देवास (मध्य प्रदेश) निवासी शास्त्रत्त्ीय गायिका विदुषी कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति भारद्वाज गुरुकुल पनहास के सभागार में हुई. तबला पर उनका संगत शंभूनाथ भट्टाचार्जी और हारमोनियम पर दीपक खसरावल ने किया.
कलाकारों का स्वागत बच्चों ने चंदन रोली लगाकर एवं आरती से किया. मंच पर सभी कलाकारों का पांव पखारा गया. कलाकारों का सम्मान मिथिला का अंगवस्त्रत्त् और रामधारी सिंह दिनकर की रचना से किया गया. बच्चों ने उपहार में स्वनिर्मित गिफ्ट दिया. यह कार्यक्रम स्पिक मके के सहयोग से हुआ.
कलापिनी कोमकली देश के ख्यात संगीत मनीषी पद्म भूषण पंडित कुमार गंधर्व जी की पुत्री हैं. उनकी माता पद्मश्री वसुंधरा कोमकली भी विख्यात शास्त्रत्त्ीय गायिका थीं. ग्वालियर घराना से जुड़ा पूरा परिवार ही शास्त्रत्त्ीय संगीत का विश्व धरोहर है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में गाये जाने वाले राग भैरव से हुई. भगवान शिव को समर्पित गीत की शुरुआत के बाद जागो रघुनंदन ने श्रोता को मंत्रमुग्ध कर दिया. गोरखनाथ जी द्वारा गाए भजन के प्रस्तुति के दरम्यान बच्चों ने गायिका के साथ साथ ताली बजाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया. कबीर द्वारा रचित भजन राम निरंजन न्यारा का गायन बहुत ही कर्णप्रिय था. मौके पर जवाहर लाल भारद्वाज, शिव प्रकाश भारद्वाज , अमृता भारद्वाज, राहुल कुमार, प्रगति कुमारी, प्रोफेसर एसके पांडेय, सदानंद मिश्रा, दामिनी मिश्रा, मुकेश प्रियदर्शी, बिंदु कुमारी, सरोज कुमार, अमरेश कुमार, शिशिर, संजीव कुमार, रौशन कुमार, हिमांशु शेखर, मुरारी अग्रवाल आदि थे.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बूंदी कुमारी को प्रथम स्थान
प्रखंड के ढूना सिंह इंटर कॉलेज पहसारा परिसर में जिला स्तरीय खेलकूद की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्रो विभूति कुमार एवं संचालन प्रो मनोहर कुमार ने की.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना एवं खेल विभाग बिहार सरकार के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्राचार्य प्रो. विनोद सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ढूना सिंह कॉलेज पहसारा के सत्र 2024- 26 कला संकाय की छात्रा बूंदी कुमारी पिता ओम प्रकाश सिंह 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ा बढ़ाया है. बूंदी कुमारी को दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तत्कालीन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा प्रशस्ति पत्र और डबल मेडल से सम्मानित किया गया था. उनकी शानदार सफलता के कारण महाविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है. कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर बूंदी कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रो विमलेंद्र राय,प्रो अर्जुन कुमार सिंह,प्रो शशि भूषण राय, प्रो अमिता कुमारी,प्रो नंद कुमार,प्रो चुनचुन सिंह, प्रधान लिपिक दीपक कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,त्रिलोकी सिंह, विजय कुमार,सुनीता, दशरथ मौजूद थे.
बक्सर न्यूज़ डेस्क