×

Bilaspur  मेलापारा के लोगों ने कहा-मोहल्ले के लोग अपसी सहयोग से लगवाएंगे कैमरे क्या कहा मोहल्ले वासियों ने...
 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, अपनी और अपनों की सुरक्षा को लेकर सरोकार को लेकर तीसरी आंख का आयोजन मेलापारा में किया. मेलापारा वासियों सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे क्यों और किस लिए जरूरी है, इसका महत्व समझाया.
कैमरा खुद के लिए जरूरी, हो सकती है पुलिस की भी मदद

सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने जन सरोकार कार्यक्रम तीसरी आंख के माध्यम से मेलापारा वासियों सीसीटीवी कैमरे लगाने पर बल दिया. सीसीटीवी कैमरा पुलिस या किसी अन्य के लिए बल्की अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए लगवाए. सीसीटीवी कैमरा लगने से अपका अपना घर तो सुरक्षित होगा ही साथ ही अड़ोस पड़ोस के घर भी सुरक्षा की जद में आ जाएंगे.
मोहल्लेवासी नवल किशोर सरोकार कार्यक्रम तीसरी आंख को एक अच्छी पहल बताया और सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रयास करने सभी को जागरूक करने की बात कही.
पार्षद प्रतिनिधि महेतराम आंख की सराहना करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा बहुत जरूरी है सुरक्षा के लिहाज से, हम सामूहिक रूप से मोहल्ले में कैमरे लगाने का प्रयास करेंगे.
समाजसेवी माध्यम से कहा कि महिलाएं अब सुरक्षित नहीं है, बाइक सवार कुछ आवारा लड़के गली मोहल्ले की सड़क पर घूम कर युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. सीसीटीवी कैमरे लगने से ऐसे असामाजिक तत्वों पर आसानी से कार्रवाई हो सकती है.
समाजसेवी जहूर अली ने कहा कि सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से बहुतहत कारगार है. मै सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सहयोग करूंगा और दूसरों को प्रेरित करूंगा.
मोहल्लेवासी परदेशी साहू ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के नजरिए से बेहद जरूरी है. सभी को सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहिए, वह भी प्रयास कर अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे.
मेलापारा वासियों करते हुए आपसी जनसहयोग से कैमरे लगाने का आश्वासन दिया. तीसरी आंख का  चांटीडीह मेलापार में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा, पार्षद प्रतिनिधी महेतराम सिगरौल, सोशल वर्करों के साथ ही मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. जनसरोकार कार्यक्रम के तहत समाज में घटित होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए कैमरा कितना कारगर साबित हो सकता है, अपनी और अपनों की सुरक्षा को लेकर कैमरा किस तरह आपराधिक प्रवृति के लोगों में खौफ पैदा कर सकता है, अपराध घटित होने की स्थिति में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से किस तरह आरोपियों को आसानी से पकड़ सकती है इसके विषय में विस्तार से समझाया गया. वासियों ने सराहना करते हुए कैमरे लगाने की बात पर बल दिया.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!