×

Bilaspur तीन दिन पहले घर से निकले युवक की लाश चकरभाठा क्षेत्र के परसदा स्थित तालाब में मिली 

 

बिलासपुर न्यूज डेस्क।। तीन दिन पहले घर से निकले युवक का शव चकरभाठा क्षेत्र के परसदा स्थित तालाब में मिला। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि युवक कर्ज में डूबा हुआ था. इसके चलते वह कुछ दिनों से परेशान था। शव की तलाश की सूचना मिलने पर पुलिस ने पी.एम. मौत का कारण स्पष्ट करने वाली रिपोर्ट में चकरभाठा टीआई रवींद्र अनंत ने बताया कि परसदा निवासी रामविलास चौहान कबाड़ी का काम करता है। इस काम में उनका बेटा दुर्गेश चौहान (20) भी मदद करता था। दुर्गेश सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद घर से निकला। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार की सुबह उसका शव घर के पास मुख्य सड़क पर सारदा मंदिर के पीछे तालाब में मिला. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। युवक के सिर पर चोट के निशान थे। यह देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इससे हत्या का कारण स्पष्ट हो जायेगा.

प्रेमिका से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया
नईदुनिया नईदुनिया बिलासपुर: कंपनी गार्डन में एक युवती से छेड़छाड़ और उसके दोस्त पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायलों का इलाज कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी नानू निषाद अपने दोस्त को बुधवार की शाम कंपनी गार्डन में मिलवाने के लिए लाया था। बच्ची गार्डन में बने वॉशरूम में गई थी. वहां कुछ युवक युवती से छेड़छाड़ करने लगे। लड़की ने शोर मचाकर अपनी सहेली को वहां बुला लिया. नानू ने युवकों को समझाइश देकर बीच-बचाव का प्रयास किया। इस पर एक युवक ने उसके पैर में चाकू मार दिया। इससे खून बहने लगा. इधर हंगामा होते देख गार्डन में मौजूद लोग भी वहां पहुंचने लगे। लोगों की भीड़ बढ़ती देख हमलावर वहां से भाग निकले। इस घटना के संबंध में घायल नानू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हमलावर जबादपारा का रहने वाला युवक था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.

जुआरियों ने युवक की पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: जुआ खेल रहे युवकों ने नदी किनारे एक युवक की पिटाई कर दी। मारपीट से युवक का सिर फट गया है. घटना को लेकर घायल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर मछली दुकान में काम करने वाले पुराने बिलासपुर के केवटपारा पचरीघाट निवासी रोहित केंवट की तलाश कर रही है। मंगलवार की रात करीब एक बजे वे नदी पर गये थे. इसी बीच वहां जुआ खेल रहे युवक भागने लगे. उसी इलाके में रहने वाले बंकुश और उसके दोस्त रोहित के पास आए. उन्होंने रोहित पर पुलिस बुलाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने रोहित की पिटाई कर दी। मारपीट से उसका सिर फट गया. लहूलुहान युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।