×

Bilaspur ठेका कर्मियों के फर्जी दस्तखत से एडवांस कटौती में फर्जीवाड़ा

 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, बिलासपुर नगर निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के फर्जी हस्ताक्षर से उनकी सैलरी से एडवांस रकम गबन करने का घोटाला उजागर हुआ है। गुरुवार को एक कर्मचारी ने इस मामले में चल रही जांच की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी, तो उसे बगैर सत्यापित प्रतिलिपि दी गई। इसको लेकर निगम कार्यालय में काफी देर तक बवाल मचा रहा है।

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ठेका श्रमिक साधु मानिकपुरी ने मांगी थी। उसके साथ स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकुमार कुशवाहा और अन्य कर्मचारी भी प्रतिलिपि लेने पहुंचे थे। जानकारी 44 पेजों में तैयार की गई थी। कर्मचारी प्रतिलिपि लेने के लिए 88 रुपए का शुल्क जमा कर डिप्टी कमिश्नर दीपिका भगत के पास पहुंचे, तो उन्होंने बिना सत्यापन के कॉपी देने की पेशकश की।

इससे नाराज कर्मी अपर आयुक्त राकेश जायसवाल के कक्ष में पहुंच गए। इसके बाद अपर आयुक्त ने कापी मंगा ली। कर्मचारी नेता कुशवाहा ने बताया कि उन्हें बगैर सत्यापन के जानकारी दी गई।


बिलासपुर न्यूज़ डेस्क!!!