×

Bilaspur  सहकारिता मंत्री से की गई दो उपार्जन केन्द्र बनाने की मांग
 

 


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, सहकारिता मंत्री प्रेमसाई टेकम से सेवा सहकारी समिति पंजीकरण संख्या 1496 में दो उपार्जन केंद्र स्थापित करने की मांग की गयी है.

वर्तमान में सेवा सहकारी समिति लोरमी पंजीकरण संख्या 1496 में केवल एक ही उपार्जन केंद्र है. इसमें 1763 किसानों से सालाना लगभग 65000 क्विंटल धान की खरीद की जाती है. उक्त उपार्जन केंद्र में किसानों की अधिक संख्या होने के कारण टोकन काटने व तौलने के दौरान विवाद होता है. उपार्जन केंद्र लोरमी में बड़ी संख्या में लंबे किसान हैं, जो 300 से 500 क्विंटल धान बेचते हैं. कई छोटे किसान परेशानी से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराते हैं. जबकि छोटे किसानों को ज्यादा जरूरत होती है लेकिन वे वंचित रह जाते हैं.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!