×

Bilaspur सकरी थाने का मामला: पुलिस कर रहे मामले की जांच,महिला पर बेहोशी की दवा स्प्रे कर गहने लेकर फरार
 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  परसदा सकरी निवासी महिला आंगन में बैठ कर सोने व चांदी के गहने निरमा से साफ कर रही थी. इस दौरान एक महिला और युवती पहुंची और बर्तन खरीदने को कहा. महिला मना कर अंदर जाने लगी तो दोनों ने बेहोशी का स्प्रे छिड़कर महिला को बेहोश कर दिया और गहने चोरी कर ले गईं. शिकायत पर सकरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार परसदा सकरी निवासी दामिनी पति बहोरन यादव (40) गृहणी हैं. बुधवार सुबह 8 बजे पति के काम में जाने के बाद अपने मंगलसूत्र व अन्य गहनों को निरमा पानी से साफ कर रही थीं. इस दौरान 30 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती उसके मकान में पहुंचीं. दोनों घमेला में बर्तन रखे हुए थीं. दोनों ने दामिनी से कहा बर्तन ले लो . दामिनी ने बर्तन खरीदने से मना किया और मकान के अंदर जाने लगी. मकान अंदर जा रही दामिनी ने देखा कि दोनों अचानक उसके सामने आकर खड़ी हो र्गइं और कुछ स्प्रे किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई. पड़ोसी शत्रुहन वैष्णव ने दामिनी को किसी तरह होश में लाया तो पता चला कि जो गहने दामिनी साफ कर रही थी वह गायब था. महिला का बेटा दुर्गेश यादव व पति बहोरन यादव घर पहुंचे तो महिला ने दोनों को घटना की जानकारी दी. फिर सकरी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
फेरी वालों की नहीं हो रही निगरानी...
सकरी, उसलापुर व आसपास के क्षेत्र में बर्तन बदलने या पुराने मोबाइल के बदले बर्तन देने वालों की इन दिनों सकरी क्षेत्र में बाढ़ सी आई हुई है. रोजाना किसी न किसी गली मोहल्ले में फेरी लगाने वाली महिलाओं को आसानी से देखा जा सकता है. ऐसी महिलाएं आती हैं वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल जाती हैं. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती.
ऐसी महिलाओं से लोगों को सतर्क रहना चाहिए.
राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी, शहर

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!