Bhopal एमपीपीएससी प्री परीक्षा 2024 के 77 दिनों के बाद ही मेन्स आयोजित किया जाएगा
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2024, 9 सितंबर से शुरू हाेना है। पीएससी ने एक दिन पहले ही इसका कैलेंडर जारी किया है। जबकि प्री परीक्षा 23 जून काे हाेना है। ऐसे में अभ्यर्थियाें काे तैयारी के लिए महज 77 दिन का समय मिल पाएगा। सामान्य ताैर पर प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद पीएससी की तरफ से मेंस की तैयारी के लिए कम से कम 90 दिन का समय दिया जाता था।
पिछली बार 2023 की परीक्षा में इस पर हुए विवाद के बाद पीएससी ने स्पष्ट कर दिया था कि यह समय रिजल्ट आने के बाद नहीं बल्कि प्री परीक्षा की अवधि से रहेगा। इसके बाद फिर से अब अभ्यर्थियाें ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि सिर्फ 77 दिन में कैसे तैयारी हाेगी? जबकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार ज्यादा समय मिलेगा।
इस बार परीक्षा के लिए सिलेबस में करीब 20 फीसदी अतिरिक्त कंटेंट जुड़ा है। ऐसे में जानकाराें का भी कहना है कि तैयारी केे लिए अभ्यर्थियाें काे 100 दिन का समय मिलना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियाें ने भी ई-मेल के जरिये पीएससी काे शिकायत भेजने की तैयारी की है। इसके लिए अभ्यर्थी बैठक भी करेंगे। साेशल मीडिया पर भी अभियान शुरू किया जा रहा है।
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!