×

Bhopal 1250 के सामने से 35 परिवारों को करना है शिफ्ट अतिक्रमण हटाने गए अमले का विरोध, कांग्रेस पार्षद ट्रक ले गए
 

 

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, लिंक रोड नंबर एक पर 1250 के सामने स्लम क्षेत्र हटाने की नगर निगम की कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ. कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक पीसी शर्मा मौके पर पहुंच गए.
यहां निगम की कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया गया. स्थिति यह रही कि अतिक्रमण अमले को लेकर आए ट्रक को पार्षद गुड्डू चौहान खुद चलाकर दूर ले गए, ताकि कार्रवाई न हो पाए.

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि इस समय इन परिवारों के बच्चों की परीक्षा चल रही है, ऐसे में यदि इन्हें कोकता शिफ्ट कर दिया गया तो पढ़ाई का नुकसान हो जाएगा. वह यहां से हटने के लिए समय की मांग कर रहे थे. दरअसल कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अमले से पीछे हटने के लिए कहा था, लेकिन अमला माना नहीं. कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू अफसरों के सामने ही गाड़ी पर चढ़े और खुद उसे चलाकर दूर ले गए. यहां से 35 परिवारों की शिफ्टिंग की जाना है. इसके बाद विधायक और कांग्रेस नेता यहां धरने पर भी बैठ गए.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!