सेक्टर मीटिंग में कार्यकर्ता को मिलेगी भुगतान की सूचना
Nov 30, 2024, 07:09 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क !!! शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने बताया कि दो घंटे तक चली बैठक में बकाया मानदेय भुगतान, स्वयं सहायता समूहों का बकाया, भवन किराया, पोषाहार लेने वाले सहित अन्य बकाया भुगतान पर चर्चा हुई। उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने अब तक हुए भुगतान की जानकारी दी।
भविष्य में समय पर भुगतान करने का आदेश सीडीपीओ को दिया। हर दो माह में परियोजना स्तर पर बैठक का आदेश दिया. सेक्टर मीटिंग में हर माह एकत्रित किए गए भुगतान की सूचना भी कार्यकर्ता को मिलेगी। बैठक में भामस नेता प्रभाष चौधरी, पदमा शर्मा व रामकन्या सोनी उपस्थित थे.