×

9वीं बार महामंत्री चुने गए छोटूसिंह पूरावत

 
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देश पर भीलवाड़ा सिंथेटिक्स मजदूर संघ (मंडपम) कार्यकारिणी के चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, सत्यनारायण सेन, भैरू सिंह टांक व कालूलाल बलाई ने महासचिव नारायण गुर्जर, जिलाध्यक्ष दीपक व्यास व प्रताप सिंह राजपूत की मौजूदगी में चुनाव कराया। पप्पू सिंह दरोगा को अध्यक्ष और छोटू सिंह पुरावत को लगातार नौवीं बार महासचिव चुना गया.