×

Bhagalpur रेफर के बाद समय पर एम्बुलेंस नहीं आने से मरीज की मौत, किया हंगामा

 

बिहार न्यूज़ डेस्क अनुमंडलीय अस्पताल में  एक मरीज को समय पर एंबुलेंस की सेवा नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इससे अस्पताल परिसर में अ़फरात़फरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया. परंतु, पुलिस की मौजूदगी में भी अस्पताल में हंगामा होता रहा.

जानकारी के अनुसार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत सदानंदपुर वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. देवी पासवान के 70 वर्षीय पुत्र रुदल पासवान घर के आंगन में चापाकल पर पैर-हाथ धोने गये थे. तभी पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए. परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ.अनुकृति प्रिया के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन, परिजन को अस्पताल में उपलब्ध एम्बुलेंस की सुविधा समय पर नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में मौजूद परिजन एवं आम लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. अस्पताल में मौजूद मृतक के चचेरे भाई दिलीप पासवान, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, बलवंत कुमार गांधी ने बताया कि रेफर के बाद करीब दो घंटे तक परिवार वाले एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगाते रहे. जबकि, अस्पताल में एक एंबुलेंस उपलब्ध थी लेकिन उसके खराब रहने का बहाना बनाकर चालक वहां से लेकर चला गया जिससे मरीज की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित होकर परिजन हंगामा करने लगे, अस्पताल परिसर में अ़फरात़फरी का माहौल उत्पन्न हो गया और बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत मरीज के परिजनों ने हंगामा किया इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस के चालक द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए अस्पताल के वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क