Bhagalpur इग्नू अध्ययन केंद्र में ऑनलाइन क्लास की मिलेगी सुविधा
बिहार न्यूज़ डेस्क इग्नू बेहतर मानव संसाधन तैयार करने का विश्वविद्यालय है. इसे नैक के साथ-साथ एनआईआरएफ ने भी देश में मुक्त विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान का रैंकिंग दिया है. ये बातें इग्नू अध्ययन केंद्र जीडी कॉलेज बेगूसराय की ओर से आयोजित काउंसिलिंग क्लासेस का शुभारंभ करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सन्तन कुमार राम ने कहीं. जीडी कॉलेज बेगूसराय के दिनकर सभागार में आयोजित काउंसलिंग क्लासेस को संबोधित करते हुए डॉ. राम ने कहा कि इग्नू विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक ब्रांड है. देश के अंदर फिलहाल एमएससी जूलॉजी के चार ही केंद्र शुरू किए गए हैं. इसमें से जीडी कॉलेज बेगूसराय भी एक केंद्र है. उन्होंने कहा कि इग्नू आपकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयासरत है. डॉ. राम ने कहा कि इग्नू केंद्र द्वारा इतना सुंदर प्रोफाइल दिया कि यहां एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई शुरू की गयी. उन्होंने लर्नर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास की भी शुरुआत की जाएगी. साथ ही असाइनमेंट और रिपोर्ट बनाने में भी सावधानी बरतें. वहीं स्वागत भाषण करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र जीडी कॉलेज बेगूसराय के समन्वयक प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि टाइम और स्पेस का विशेष विश्वविद्यालय है इग्नू. जब आपके पास समय हो तो आप किसी पाठ्यक्रम के साथ जुड़कर अपने को सबल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इग्नू के पास कोई अपना भवन नहीं है. ऐसे दौर में भी इग्नू अपनी संभावनाओं के साथ समय और जगह दोनों को सहज बनाते हुए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बिहार में एकमात्र जीडी कॉलेज केंद्र पर एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई के लिए क्षेत्रीय निदेशक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय में इसकी बहुत बड़ी जरूरत थी और यहां सहित आसपास के जिले और राज्य के भी लोग इससे लाभान्वित होंगे. काउंसिलग क्लासेस के बारे में प्रो. कमलेश ने कहा कि स्वस्थ जिज्ञासा के साथ जुड़ना ही काउंसलिंग है और यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है. मौके पर अध्यक्षता करते हुए प्रो. विजय मोहन प्रसाद सिंह ने कहा की इग्नू की अध्ययन सामग्री और परीक्षा की गुणवत्ता ही इग्नू का मानक है. इसलिए इसका लाभ हम सबको लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंदन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार ने किया. इसके पूर्व काउंसलिंग क्लासेस को प्राचीन भारतीय इतिहास के प्राध्यापक डॉ. अमिय कृष्ण, जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार और लर्नर स्नेह वत्स ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. प्रशांत, प्रो कुमार मनोरंजन मिश्रा, प्रो. मनोहर कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, मो. इब्राहिम सहित अन्य उपस्थित थे.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क