Bhagalpur जिले की सभी पंचायतों में खुलेगा पुस्तकालय
बिहार न्यूज़ डेस्क शिक्षा के विकास के लिए पुस्तकालय जरूरी है. इसके लिए सूबे की सभी पंचायतों में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. पंचायतों में डेड पड़े पुस्तकालयों को समृद्ध किया जाएगा. यदि पुस्तकालय नहीं हैं तो वहां स्थित पंचायत सरकार भवन में ही पुस्तकालय को संचालित किया जाएगा.
यदि पंचायत सरकार भवन भी नहीं है तो फिर किसी अन्य सरकारी भवन में संचालित होगा. बिहार सरकार की ओर से समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए पांच हजार सालाना राशि दी जाएगी. साथ ही, पुस्तकों की खरीद के लिए पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. ये बातें सर्किट हास में हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में विधानसभा की पुस्तकालय समिति के सभापति रामवृक्ष सदा ने ने कहीं. उन्होंने बताया कि विधानसभा की इस समिति की ओर से पुस्तकालयों की स्थिति का अध्ययन किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुस्तकालयों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है. उनके साथ पुस्तकालय समिति के सदस्य के रूप में महिषी विधायक गुंजेश्वर साहू व पाली के विधायक संजीव चौरसिया भी थे.
देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत सचिव की होगी उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर संचालित पुस्तकालयों की देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत सचिव की होगी. पंचायत सरकार भवन में इसके लिए दो कमरे उपलब्ध कराये जाएंगे. उन्होंने बताया कि विधानसभा के माध्यम से डीईओ को जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायस्तरीय पुस्तकालयों की सूची व उसकी स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है. डीईओ को पुस्तकालयों की संख्या, अकार्यरत पुस्तकालय आदि की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. पुस्तकालयों में लाइट की सुविधा, पहुंच पथ आदि का भी ब्योरा मांगा गया है. दौरा के क्रम में विधानसभा की पुस्तकालय कमेटी ने बखरी स्थित विश्वबंधु पुस्तकालय का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय की स्थिति संतोषजनक है. लेकिन, यह अनुमंडलीय पुस्तकालय की सूची में उपलब्ध नहीं है. डीईओ को इस संबंध में आवश्यक पहल करने को कहा गया है. समिति के सभापति ने बताया कि इस पुस्तकालय का अपना बायलॉज है. सरकार के समक्ष उसी बायलॉज के तहत विकास के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा. समिति ने बखरी प्रखंड सह अंचल भवन का भी निरीक्षण किया. भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जाहिर की. कहा कि सरकार को नये भवन के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा. समिति ने बखरी अनुमंडल व वहां आरटीपीएस काउंटर का भी जायजा लिया.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क