Bhagalpur जख्मी बोला,बदमाशों ने खदेड़कर मारी गोलियां
बिहार न्यूज़ डेस्क चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव में की रात बदमाशों ने जमीनी विवाद में 17 वर्षीय राजा कुमार उर्फ करकू को बदमाशों ने खदेड़कर दो गोलियां मारी. इससे वह घायल हो गया. जख्मी सिमरिया- दो पंचायत के रूपनगर गांव के वार्ड- दो निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र है. गंभीर स्थिति में जख्मी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उसके बाद वहां से गोली निकाले जाने के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
फिलहाल में जख्मी का सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. जख्मी ने बताया कि मां की मौत के बाद पिताजी दूसरी शादी कर चले गये. एक बहन थी. उसकी भी मौत हो गयी. उसकी दादी ही उसे पाल पोसकर बड़ा किया. उसका गोतिया ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. वह जान बचाने के लिए खून से लथपथ हालत में भागा. उसके बाद भी बदमाश खदेड़कर उसके उपर दूसरी गोली चलायी गयी. हल्ला होने के बाद दोनों भाग निकला. पुलिस आने के बाद उसे इलाज के लिए भेजा.
इधर, एसपी मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विपिन सिंह व राजेश सिंह के द्वारा जमीन बंटबारा के हिस्से को लेकर हुए विवाद में गोतिया के द्वारा चलायी गोली से राजा कुमार को पेट में गोली लगी है. विज्ञप्ति के अनुसार करकू दादी के पास सोया हुआ था. उसी दौरान उनका गोतिया व गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर गोली मारी गयी.
गंगा में डूबने से मजदूर की मौत
थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगाघाट में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एघु वार्ड नंबर- 41 निवासी स्व. देवेंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है.
मृतक रिफाइनरी में प्राइवेट मजदूरी का काम करता था. मृतक के भाई नंदन कुमार ने बताया की उसका भाई सावन माह के पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्न्नान करने अपने साथियों के साथ मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गंगा घाट गये हुए थे. स्नान करने के दौरान पानी का अंदाजा नहीं रहने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह वहीं डूब गया. डूबते युवक को देखते हुए आसपास के लोग का़फी मेहनत कर युवक कों पानी से बाहर निकाला.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क