×

Bhagalpur भेद खुलने के बाद दूसरे से करा दी शादी

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क भागलपुर की युवती से झूठकर बोलकर दूसरी शादी रचाने और फिर भेद खुलने के बाद युवती की दूसरे युवक से शादी करवाने वाले पुलिस प्रयोगशाला के तत्कालीन निदेशक डॉ. श्याम कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल, कुछ दिनों बाद पहली पत्नी को इस बात की जानकारी मिल गई. उसके बाद श्याम अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. विरोध किया तो श्याम ने किसी अन्य शख्स के साथ दूसरी पत्नी की शादी करा दी.
11 मई  को सस्पेंड किया गया था, ड्यूटी से लापता रहने लगे थे डॉ श्याम का कारनामा सामने आने के बाद 11 मई,  को सस्पेंड कर दिया गया था और सीआईडी के अधिकारी को आरोप पत्र गठित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने को कहा गया था. 28 जुलाई,  को उन्हें शोकॉज किया गया था. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संचालन पदाधिकारी तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण एके अंबेदकर को बनाया गया था. बर्खास्तगी आदेश में कहा गया है कि डॉ श्याम कुमार अपनी ड्यटी से भी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. इधर, पीड़ित युवती के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ गलत करने और उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले को उसके किए की सजा मिल गई. मेरी बेटी उस सदमे से अभी तक नहीं उबर सकी है.

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर नहीं लगा जाम
अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ पर्व के पूर्व नहाए खाय को लेकर गंगा स्नान करने  विभिन्न जिलों से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के नियंत्रण को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने 40 पुलिस बल एवं 11 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी थी. जिसके कारण कहीं पर भी जाम की स्थिति नहीं बनी. जाम से निजात के लिए भारी वाहनों को सुबह 400 बजे से शाम 300 बजे तक बिहपुर खरीक ढोलबज्जा, कदवा एवं रंगरा की तरफ रोक दिया.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क