×

Bhagalpur खुलासा साइबर बदमाशों के तार जुड़े हैं बेगूसराय से, तीन हजार की दर से एटीएम-पिन देने वाले चार लोग चिन्हित

 

बिहार न्यूज़ डेस्क शातिर साइबर बदमाशों के संपर्क में बेगूसराय जिले के भी कई साइबर फ्रॉड जुड़े हैं. साइबर कनेक्शन का का खुलासा साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया प्रतिबिम्ब पोर्टल के अवलोकन से हुआ है.

साइबर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिंघौल थाना के सिंघौल वार्ड एक निवासी अर्जुन साह के पुत्र विनोद कुमार के अलावा सिंघौल निवासी संजय पासवान का पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की, मुंगेर लाल दरवाजा निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र राजकुमार सिंह, जमुई के लक्ष्मीपुर निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार व मोबाइल नंबर 8968243610 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

16  को साइबर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में दारोगा राहुल कुमार ने कहा है कि आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि साइबर फ्रॉड में संलिप्त मोबाइल 7217697893 बेगूसराय में कार्यरत है. प्रतिबिंब पोर्टल विश्लेषण से पता चला कि उस मोबाइल नंबर के विरूद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज है. एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत संख्या का विवरण निकाला गया. इसमें पाया गया कि शिकायतकर्ता तेलांगना का शइक जानिमिया कोथागुडेन है. उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि यूपीआई के माध्यम से छह सितंबर 2024 को 57 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ है.

बेटे को रेप केस से बचाने के नाम पर पिता से की गयी थी ठगी तेलांगना के शइक जानिमिया कोथागुडेन ने शिकायत की थी कि मुझे 8968243610 मोबाइल नंबर से हैदराबाद पुलिस का कॉल आया था. उसमें बताया गया कि उसका बेटा रेप केस में संलिप्त है. केस से छुटकारा पाने के लिए पैसा मांगा गया. उसके बाद साइबर थाना में एक सनहा दर्ज करायी गयी. जांच की जिम्मेवारी अवर पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार को सौंपी गयी.

विनोद की स्वीकारोक्ति पर शातिर साइबर बदमाश का तार पहुंचा जमुई पुलिस हत्थे चढ़ा विनोद ने पुलिस को बताया कि हुजुर! पैसे के लालच में अपने ही ग्रामीण विकास उर्फ विक्की को यूको बैंक का खाता, एटीम एटीम पिन नंबर दिया. इसके बदले मुझे विकास तीन हजार रुपये देता है. विक्की के द्वारा उस खाता व एटीम को वह अपने दोस्त बरौनी तिलरथ के रहने वाले राजकुमार को दिया. विकास भी अपना खाता व एटीएम कार्ड, पिन नंबर राजकुमार को दिया. इसके बदले राजकुमार से तीन हजार रुपये मिला. राजकुमार हर खाता के बदले तीन हजार रुपये देता है. राजकुमार एटीम कार्ड, खाता व पिन नंबर को जमुई के रहने वाला अमरजीत कुमार भेज देता है. बदले में उसे छह हजार रुपये मिलते हैं. हमलोग पैसे के लालच में आकर एटीएम कार्ड व पिन नंबर दे दिया.

यूको बैंक खाता में तेलंगाना से आये 50 हजार रुपये

पुलिस टीम के साथ दारोगा की छापेमारी में 7217697893 मोबाइल का धारक विनोद कुमार दबोचा गया. उसके घर से यूको बैंक का खाता, पैनकार्ड मिला. बैंक स्टेटमेंट निकाला गया. इससे ज्ञात हुआ कि छह सितंबर 24 को उसके खाता से 50 हजार रुपये शइक जानिमिया के माध्यम से प्राप्त किया हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि शिकायतकर्ता शइक जानिमिया से पैसा ठगी कर यूको बैंक के खाता से मंगाया गया है. उस खाता के धारक विनोद कुमार हैं. उस राशि की निकासी छह सितंबर को ही एटीएम से कर ली गयी. इसके अलावा विभिन्न खातों से 39 हजार रुपये इसके खाता में आया व उसी दिन निकासी हो गयी.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क