Bhagalpur साइबर अपराध : बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर 69.68 लाख रुपये की ठगी
बिहार न्यूज़ डेस्क बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर 69 लाख 68864 रुपये की ठगी की प्राथमिकी 15 को साइबर थाना में दर्ज करायी गयी है. पीड़ित नगर थाना के वार्ड-13 पूर्वी कपस्या निवासी स्व. विष्णुदेव पंडित का पुत्र श्याम मिलन पंडित पेशे से लैब टैक्निशियन है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मुझे कुछ दिनों पहले वाट्सअप पर शेयरिंग ग्रुप ई 2 पर किसी ने एड किया जो कि एक ट्रेडिंग ग्रुप था. जिस पर मैं बिना कोई एक्शन लिए सिर्फ वॉच कर रहा था. 24 सितंबर 24 को अस्पताल के संचालक की मौत होने के बाद आर्थिक संकट में आ गये. उसके बाद मैंने ट्रेडिंग पर ध्यान देने लगा. तबतक यह ग्रुप बंद होकर टेलीग्राम पर नया ग्रुप जुनियर ट्रेडिंग ग्रुप ए.1 में मुझे जोड़ दिया गया. जहां बिटकॉइन में लगभग 20-25 लोग ट्रेडिंग कर रहे थे. यहां मुझे प्रलोभन दिया गया. जिससे मैं इसके एडमिन से चैट कर इससे जुड़ गया. उसके बाद विभिन्न खातों से पैसा भेज कर ट्रेडिंग करने लगा. क्योंकि ट्रेडिंग में प्रॉफिट व लॉस दोनो होता रहता है. मेरी रकम बहुत कम थी. इसलिए मैं लॉस में चला गया तो मुझे एडमिन के द्वारा बोला गया कि सात दिन का वन भी वन कॉन्ट्रैक्ट कीजिए. इसमें आपको प्रोफिट ही होगा. लॉस की भरपाई ग्रुप के मार्गदर्शक प्रो. जॉन एंथोनी एनालिस्ट करेंगे. प्रोफेसर को प्रोफिट का 15 प्रतिशत आपको प्रत्येक दिन देना होगा. इससे में झांसे में आ गया. टेलीग्राम ग्रुप 10221वी1 7.30 3के में जुड़कर ट्रेडिंग शुरू कर दी. सात दिनों में ही मैनें अपने सारे पैसे लगा दिये. यहां तक कि जमीन बेचने के लिए भी मैं जमीन एडवांस पर लेकर सारे पैसे लगा दिये. सात दिनों के बाद जब कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ तो मैं विड्रोल पर क्लीक किया. वहां मेरा खाता फ्रीज कर दिया गया. 72 घंटे के अंदर आईडी वेरीफिकेशन के नाम पर मुझे पूरी रकम का 10 प्रतिशत जमा करने को कहा गया जो लगभग 35 लाख था.
करंट से चार मजदूर घायल
फुलवड़िया थाना क्षेत्र में बिजली करंट से चार मजदूर के झुलसने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की शाम एनएच-28 के पास की बताई जा रही है. फुलवड़िया थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
श्रीराम कथा सुनने से होगा कल्याण
बारो रामपुर टोला महावीर स्थान के प्रांगण में 15 से जारी रामचरितमानस पाठ से माहौल राममय बन गया है. आयोजन समिति सदस्य सचिन मेहता ने कहा कि रामचरितमानस सुनने से मानव का कल्याण होता है. मौके पर बालेश्वर प्रसाद शर्मा, रामप्रीत शर्मा, अशोक महतो, बिट्टू चौधरी, योगेश्वर यादव, नवल महतो, राजा, रिशु, सोनू, संगीत महतो, राहुल, पांडव आदि थे.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क