Bhagalpur बलिया अभी तक नहीं बनी पक्की सड़क
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर गांव से सनहा-गोरगामा बांध के लोलिया ढाला तक जाने वाली सड़क आजादी के बाद आज तक पक्की सड़क नहीं बन सकी. इससे लोगों को गांव तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव के लोगों खास कर किसानों को अपने खेत से फसल लाने एवं दियारा वासियों को इस सड़क से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है.
भगतपुर के किसान राकेश सिंह, दीपक कुमार सिंह, ललन चौधरी, छितन यादव, राज कुमार यादव, शंकर यादव, जनार्दन पासवान आदि ने बताया कि ज्यादातर खेती गांव से दक्षिण बांध की ओर होती है. जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है, वैसे ही किसानों को खेत से अनाज, पशु चारा सहित अन्य सामग्री लाने में काफी परेशानी होती है. इस सड़क से प्रखंड मुख्यालय जाने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरह कट जाता है. अक्सर वाहन पलटने का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि बांध से शंकर यादव डेरा तक पीसीसी सड़क पूर्व जिला परिषद सदस्या गीता देवी के अनुशंसा से बनना शुरू हुआ था. लेकिन पंचायत चुनाव में उनकी हार हो जाने के कारण संवेदक द्वारा लगभग किलो मीटर सड़क बनाकर ही छोड़ दिया गया. वहीं शंकर यादव डेरा से छत्री यादव डेरा तक विधायक योजना से पीसीसी सड़क बनायी गयी. लेकिन बीच में करीब हजार मीटर सड़क को अपने हाल पर आंसू बहाने को छोड़ दिया गया.
बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई
मौसम के अचानक करवट लेने व पुरवा हवा के साथ रात हुई बारिश से इलाके में बिजली व्यवस्था ठप हो गई जिससे नल-जल योजना की जलापूर्ति भी प्रभावित रही. हालांकि पहर बाद बिजली बहाल तो हुई लेकिन उसकी आंख मिचौनी जारी रही.
वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिला. दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में बरदाहा विजय कृष्ण महतो के घर के सामने, शिव मंदिर छौड़ाही, बखड्डा चौक, चौफेर-पीरनगर, सावंत पंचायत भवन, बरदाहा विद्यापति चौक से धन्नू टोल, साहन टोल, नारायणपीपर गांव की पथ, पतला से सिरसी जाने वाली पथ व पीएचसी के समीप सहित अन्य पंचायतों में जगह-जगह जमा बारिश का पानी परेशानी का सबब बन गया है.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क