Bhagalpur हंसडीहा फोरलेन की डीपीआर को स्वीकृति, भागलपुर- ढाकामोड़ के बीच पहले फेज में बनेगा फोरलेन
बिहार न्यूज़ डेस्क भागलपुर-हसंडीहा के बीच पहले फेज में बनने वाले फोरलेन के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति दे दी है. हाल के कुछ माह पहले ही गाजियाबाद की चैतन्य नामक कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा एनएच विभाग को सौंपी गयी संशोधित डीपीआर को मंत्रालय को भेजा गया था.
एनएच के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर को स्वीकृति मिल जाने से अब फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भागलपुर से ढाका मोड़ तक फोरलेन बनाने पर 915.17 करोड़ खर्च आयेगा. एनएच विभाग एजेंसी माध्यम से फोरलेन का निर्माण करायेगा. एजेंसी बहाल करने के लिए जल्द ही प्रक्रिया अपनायी जायेगी. प्रति किलोमीटर सड़क के बनाने में 24.21 करोड़ लागत आयेगी. एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्वीकृत राशि में पेड़ की कटाई, शिफ्टिंग और जीएसटी आदि भी शामिल है. भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) के बीच पहले फेज में फोरलेन सड़क बनाने के लिए केंद्रीय वित्तीय सलाहकार समिति से 915.17 करोड़ राशि की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है.
45 पुल और पुलिया व कलवर्ट बनेंगे इसमें
भागलपुर-हंसडीहा के बीच फोरलेन का निर्माण बिहार-झारखंड सीमा तक होगा. पहले फेज में ढाका मोड़ तक सड़क बनेगी. दूसरे फेज में इसका निर्माण ढाका मोड़ से भलजोर तक होगा. इसके आगे झारखंड सरकार यानी, वहां का एनएच विभाग करायेगा. श्याम बाजार के पास पुराने पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण होगा. डीपीआर के अनुसार झारखंड सीमा तक 45 पुल-पुलिया व कलवर्ट बनेंगे. सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार अलकतरा-गिट्टी की सड़क बनेगी लेकिन, जहां-जहां जलजमाव की समस्या है वहां पीक्यूसी (पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट) का निर्माण होगा.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क