Bhagalpur होमगार्ड की दूसरी मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर हंगामा
बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत ने लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. संत सिंह ने किया. कहा कि 1990 से 5 मार्च 2014 के बीच सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार को सरकार बहाल करे. राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की मांग की. कहा, 32 वर्षों से भागलपुर में इसकी मांग होती रही है. कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह सरकार से मैट्रिक पास दफादारों व चौकीदारों को प्रशिक्षण देकर पीबी-1 और 1800 पे ग्रेड देने की मांग की.
गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर करीब 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया. इसमें महिलाओं की संख्या अच्छी खासी रही. अभ्यर्थियों ने स्थापना उप समाहर्ता और समादेष्टा को काफी देर तक घेरे रखा. अभ्यर्थी अफसरों से द्वितीय मेधा सूची जारी करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थी नवगछिया, खरीक, कहलगांव, पीरपैंती, सबौर आदि से आये थे. अभ्यर्थी पंकज कुमार, सुभाष कुमार, नीरज कुमार आदि ने बताया कि 275 सीट के लिए बहाली निकली थी. जिसमें अभी 177 नवनियुक्त होमगार्ड जवान प्रशिक्षण पा रहे हैं. शेष 166 पद खाली है. उनलोगों की मांग है कि पहली सूची में जिनका नाम नहीं आ पाया है. उनके लिए दूसरी सूची जारी करें. स्थापना उप समाहर्ता मनीष कुमार ने अभ्यर्थियों को बताया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. सरकार का जब निर्देश आएगा, तब दूसरी सूची निकाली जाएगी. शाम 3 बजे के करीब हंगामा शांत हो पाया. वहीं छींट मकंदपुर निवासी लगीना कुमार ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि 2009 में तत्कालीन एसपी व 2014 में तत्कालीन डीएम एवं डीडीसी ने आश्वासन दिया था लेकिन अब तक उन्हें नियुक्त नहीं किया जा सका है.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क