×

Bhagalpur बरारी में खोदी गई सड़कों को 17 तक दुरुस्त कराए बुडको
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क जलापूर्ति योजना के लिए बुराड़ी आवास क्षेत्र में कई सड़कें खोदकर पाइप डालने के बाद पैदा हुए नारकीय हालात को दूर करने के लिए बुडको को कड़ी चेतावनी दी गई है. बुडको को बुराड़ी हाई स्कूल को एनएच 80 से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण यानी 17 मई तक हर हाल में पूरा करने को कहा गया है.डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में  नगर निगम एवं भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा में यह निर्देश दिये गये. समीक्षा के क्रम में बुडको द्वारा बताया गया कि जलापूर्ति योजना के तहत 129 किलोमीटर तक पाइप बिछाकर सड़क की मरम्मत कर दी गयी है. जबकि बाकी 58 किलोमीटर का काम 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. इस काम के लिए एजेंसी को दो किलोमीटर प्रतिदिन में मरम्मत का काम करने को कहा गया है.

दो माह में होगा टाउन हॉल का निर्माण कार्य समीक्षा में बताया गया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के वार्ड 20 में निर्माणाधीन टाउन हॉल का कार्य प्रगति पर है और कार्य दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. वार्ड 27 में बने नाइट शेल्टर का कार्य पूर्ण कर उसे स्थानान्तरित करने की कार्यवाही शीघ्र करने को कहा गया है। वार्ड 19 व 20 के पांच चयनित शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसे शीघ्र पूरा करने को कहा गया। समीक्षा में कहा गया कि सैंडिस गेट से बडगच तक करीब 550 मीटर के निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. डीएम ने निर्देश दिए कि तिलकामांझी से जीरोमाइल, तिलकमांझी से बुराड़ी हाई स्कूल और तिलकमांझी से कचहरी चौक तक निर्धारित चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा किया जाए. डीएम ने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
भागलपुर न्यूज़ डेस्क