Bhagalpur गला काट हत्या मामले में मां-बेटा नामजद
बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के बड़कुरबा गांव में दिनदहाड़े 12 वर्षीय बालक की गला काटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी. मृतक के पिता अनिल महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि विजय महतो व उसकी मां गाजिया देवी ने उसके पुत्र अंकुश की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है.
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उसके घर के पीछे स्थित गाछी से विजय और उसकी मां बराबर ताड़ का फल चुराकर ले जाते थे. अंकुश और अंश दोनों भाई दोपहर में उसी गाछी में खेल रहे थे. उसी समय विजय महतो और उसकी मां गाजिया देवी दोनों ताड़ का फल चोरी कर रहे थे. यह देख दोनों भाइयों ने उन्हें चोरी करने से मना किया जिससे आक्रोशित होकर विजय महतो आक्रोशित हो दोनों को खदेड़ने लगा. छोटा भाई अंश तो भाग गया लेकिन अंकुश उसकी पकड़ में आ गया.
छोटे भाई ने घर पहुंच कर माता-पिता को मामले की सूचना दी. मां रीना देवी व पिता अनिल महतो को आते देख विजय एक हाथ में अंकुश का लहूलुहान सिर और दूसरे हाथ में खून लगा गड़ांसा लेकर भागने लगा.
काफी दूर पीछा करने के बाद विजय अंकुश का कटा सिर फेंक कर जंगल में छुप गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.
अंकुश हत्याकांड के दूसरे दिन भी गांव में पसरा रहा मातमी सन्नाटा प्रखंड की साठा पंचायत के वार्ड संख्या 7 के बड़कुरबा गांव में अनिल महतो के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की निर्मम हत्या के दूसरे दिन बेगूसराय सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी. गांव के लोग उक्त घटना को लेकर हतप्रभ हैं.
भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. जदयू की क्रांति कुमारी, मुखिया नासरीन खातून, कांग्रेस के अमीन उद्दीन आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. उक्त घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क