×

Begusarai छौड़ाही सुनसान बगीचे में चुनरी से लटका मिला युवक का शव

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सहायक थाना क्षेत्र में ऐजनी पंचायत अंतर्गत बेंगा बहियार में  की सुबह स्थानीय एक शादीशुदा युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम शव देखने के लिए घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. जानकारी के अनुसार नित्य दिन की भांति सुबह में गांव से पश्चिम-दक्षिण दिशा स्थित बेंगा फुलकारी बहियार में कुछ ग्रामीण शौच के लिए निकले थे. बहियार पहुंचते ही एक ग्रामीण की नजर रामबदन साह के बगीचे में जामुन के पेड़ से लटके युवक के शव पर पड़ी. इसके बाद इसकी सूचना तेजी से फैल गई और लोग घटनास्थल पर जुटने लगे.
इसी क्रम में  देर शाम से घर वापस नहीं लौटे युवक के परिजन भी भागते-दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचे और चुनरी से लटके शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक की पहचान स्थानीय ऐजनी के राजोपुर वार्ड संख्या 3 निवासी राधे दास के 24 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने अन्यत्र गला दबाकर हत्या कर दी फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को सुनसान बगीचे में लाकर चुनरी से शव को पेड़ पर लटका दिया. मृतक के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही छह पुत्रों में उनके चौथे पुत्र श्रवण की शादी परोरा ग्राम में हुई थी. जीविकोपार्जन हेतु गांव में ही रहकर वह स्वच्छताकर्मी के रूप में ठेला चलाने का कार्य कर रहा था. इसी क्रम में गांव में ही सरस्वती पूजा का मेला देखने के लिए उनके पुत्र को देर शाम 9 बजे के करीब चार-पांच अज्ञात व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे.


रात में सपरिवार खाना खाकर सोने जा रहे थे तो 10 बजे के आसपास उसके मोबाइल पर घर लौटने की बात जानने हेतु कई बार संपर्क भी किया लेकिन उसका मोबाइल लगातार व्यस्त आ रहा था. फिर मोबाइल में लगा दो नंबर बंद बताने लगा.
परिजन मेला में रहने से आश्वस्त हो गए और सोने चले गए. सुबह जब युवक का शव मिलने की जानकारी मिली तो मृतक की पत्नी रानी देवी, मां मीना देवी, भाई हीरा दास सहित अन्य परिजन रोते-रोते बेसुध हो रहे थे. परिजनों को सांत्वना देते हुए पंचायत के मुखिया पंकज दास, सरपंच अजमत अली, पूर्व मुखिया लक्ष्मी यादव, साकिब आलम, अर्जुन दास, बजरंगी दास, प्रदीप दास, रामनरेश यादव आदि ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क