Begusarai निर्वस्त्र मिले महिला के शव की पहचान के बाद 4 घंटे रहा जाम
बिहार न्यूज़ डेस्क बलिया-बेगूसराय रेलवे लाइन किनारे लाखो के समीप झाड़ी से अर्द्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश की 12 घंटे बाद ही पहचान हो गयी. मृतका 49 वर्षीया मनिया खातून थी. वह लाखो ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या- 11 नवटोलिया धबौली निवासी मो.सुभान की पत्नी थी. अर्द्धनग्न अवस्था में मिले उक्त महिला के शव की पहचान होते ही लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश गहराने लगा. सदर अस्पताल में जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद रमजानपुर के समीप एनएच-31 पर शव रख परिजनों ने आवगमन ठप कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
करीब चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर रहे परिजनों ने महिला के साथ छिनतई करने, दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंक देने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी हर हाल में घटना का उद्भेदन करने, घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने की खबर मिलने के बाद पहुंची लाखो ओपी पुलिस को प्रदर्शकनारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जनप्रतिनिधियों के बीच-बचाव के बाद गुस्साये लोग माने. उसके बाद सड़क पर जाम हटने के बाद आवागमन शुरू हो सका.
रेलवे लाइन के समीप झाड़ी से मिली थी महिला की लाश बेगूसराय-कटिहार रेलखंड के लाखो स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्टार्टिंग सिग्नल के निकट स्थित लूप लाइन पटरी के दक्षिण किनारे स्थित झाड़ी से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने अर्द्धनग्न अवस्था में बरामद किया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के शरीर पर कपड़े नहीं थे. यह बता रहा है कि उसके साथ छिनतई और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. अब पुलिस अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि वास्तव में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं, अथवा उसकी हत्या कर शव को फेंका गया. उसके शरीर से कपड़े किस परिस्थिति में हटे. फिलहाल बेटी की शादी के सपने पूरा होने से पहले मां की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं. पुलिस अनुसंधान के बाद स्पष्ट होगा कि महिला किस ट्रेन से रात में लाखो स्टेशन पर उतरी. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं. हत्या की गयी तो कैसे. हर बिंदु पर मामले की जांच हो रही है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क