Begusarai पॉश कॉलोनी की तरह दिख रही है मनिअप्पा पंचायत
बिहार न्यूज़ डेस्क मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर मटिहानी प्रखंड की मनिअप्पा पंचायत की सूरत ही बदल गई है. ऐसा लगता है कि मानो किसी पॉश कॉलोनी में प्रवेश कर गये हैं. मनिअप्पा पंचायत में एक करोड़ 31 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है. उसके ठीक सामने 100 फीट की दूरी पर शानदार व आकर्षक लुक वाला खेल मैदान लगभग तैयार है. इस खेल मैदान पर दस लाख रुपए खर्च हुए हैं.
इसके कैंपस में दर्शक दीर्घा बनकर तैयार है. इससे 50 फीट की दूरी पर सीढ़ी सहित पोखर का निर्माण कराया गया है. सीढ़ियों को पेंट कर आकर्षक रूप दिया गया है. यहां पहुंचने वाले लोगों की नजर खेल मैदान व तालाब के सीढ़ी समेत घाट पर सहसा ठहर जाती है. इसके बगल में ही एक और पोखर है. यहां सीढ़ी का निर्माण तो नहीं है. लेकिन, चारों ओर मुहाने पर पौधरोपण किया गया है. इससे इसके सौंदर्य में चार चांद लग जाता है. हालांकि इनका निर्माण अंतिम रूप से नहीं हुआ है. इसे अंतिम रूप देने में दिन-रात कर्मी जुटे हुए हैं. वहीं इसके पास ही चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया जा रहा है. इसमें पैबर ब्लॉक बिछाया जा रहा था. प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम दिन-रात मनिअप्पा पंचायत में कैंप कर मिशन मोड में कार्य को अंजाम देने में जुटी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक मनिअप्पा पंचायत में ही मनरेगा के तहत स्वीकृत जीविका भवन भवन की 15 इकाइयों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसपर कुल दो करोड़ 38 लाख रुपए खर्च होंगे. इसी तरह मनरेगा से ही 29 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास किया जाएगा. इसपर तीन करोड़ दो लाख रुपए खर्च किये जाएंगे. गौरतलब है कि खेल के मैदान व तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना भी मनरेगा से ही की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत में बहुप्रतीक्षित रजक टोला, गुल्लक टोला व धानुक टोला के पथों का निर्माण भी करा दिया गया है. इसका निर्माण मनरेगा व ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से कराया गया है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का रंगरोगन कर आकर्षक बना दिया गया है.
यमंगलागढ़ को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले
तमाम प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा हुआ है. इधर, जयमंगलागढ़ के पर्यटन स्थल का दर्जा देने का मुद्दा उठने लगा है. काबर झील की गोद में बसे जयमंगलागढ़ के विकास का मुद्दा उठाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा ने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से काबर झील में हवाई अड्डा, जयमंगला मंदिर को शक्तिपीठ का दर्जा, हसनपुर-बरौनी रेल परियोजना में जममंगला रेलवे स्टेशन का निर्माण नितांत आवश्यक है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क