×

Begusarai आरोप:शराब बनाने का विरोध करने पर महिला को मार डाला

 

बिहार न्यूज़ डेस्क शराब बनाने का विरोध करने पर बदमाशों की पिटाई से जख्मी 75 वर्षीया इंद्रमणि देवी उर्फ भूमा देवी की मौत इलाज के दौरान  की रात सदर अस्पताल में हो गई. वह घाघरा पंचायत के वार्ड नंबर-14 शिवनगर निवासी स्व. धनिक सदा की पत्नी थीं. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.  सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

आरोप है कि घर में देसी शराब बनाकर बेचने से रोकने व आंगन होकर दारू पीकर जाने-आने पर रोक लगाने पर शराब के अवैध धंधे से जुड़े पड़ोसियों ने पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मृतका के पुत्र रामबालक सदा ने बताया कि  की रात करीब आठ बजे वह अपने घर में बच्चों को पढ़ा रहा था. इसी दौरान पड़ोसी सिकंदर सदा दो-चार आदमी को घर में बुलाकर दारू पिला रहा था. वे लोग उसके आंगन से होकर गाली-गलौज करते हुए आते-जाते थे. शराब बनाने और बेचने से रोकने तथा गाली-गलौज करने का विरोध करने पर सिकंदर सदा, उसकी पत्नी व बेटा लोहे के रॉड एवं ईंट-पत्थर से पीटने लगे. विरोध करने पर आंगन की दीवार गिरा दी और उसी का ईंट लेकर चलाने लगे. उसकी मां इंद्रमणि देवी को भी सिर में और छाती में रॉड से मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए बखरी पीएचसी लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुन्दन कुमार व थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर मामले की तफ्तीश की. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इंद्रमणि देवी उर्फ भूमा देवी के साथ बीती रात पड़ोसी सिकंदर सदा से झगड़ा हुआ था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क