×

Begusarai तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं लगातार हादसे
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क एनएच 31 फोरलेन के विस्तार के चलते प्रखंड क्षेत्र के एनएच 31 रोड पर वाहनों की रफ्तार तेज होने से कई लोगों की जान चली गई है और कई हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

थाना क्षेत्र में जून-जुलाई में करीब एक दर्जन सड़क दुर्घटनाएं एनएच 31 पर वाहनों की गति और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हुईं. इसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी लोग नहीं सीख रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, समाजसेवी पंकज यादव, मुकेश यादव, सुभाष यादव ने कहा कि अब एनएच 31 के अलावा नवनिर्मित एनएच 333बी पर भी हादसे हो रहे हैं. बताया कि जब से नवनिर्मित NH 333B पर ऑपरेशन शुरू हुआ है। रघुनाथपुर गांव के लोग एनएच 333बी के किनारे गांवों के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर और एनएच के यू-टर्न पर स्पीड ब्रेकर लगाएं. ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके।

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क