×

Begusarai शिकंजा बिहटा में बालू माफियाओं के 55 गुर्गे गिरफ्तार, 5 नाव जब्त

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  बिहटा के अमनाबाद में विशेष पुलिस टीम ने  की अल सुबह और देर रात छापेमारी की. कार्रवाई में बालू माफिया के 55 गुर्गे गिरफ्तार किये गये. पुलिस टीम ने मौके से बालू लदी दो नाव व बालू निकालने वाली मशीन युक्त तीन नाव को जब्त कर लिया.

दरअसल, पटना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बिहटा थाना इलाके के सोन नदी दियारे में अवैध बालू खनन व उसका भंडारण हो रहा है. सूचना के बाद सुबह के वक्त अमनाबाद में छापेमारी कर 13 को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों की मानें तो दोबारा पुलिस को खबर मिली कि बड़ी संख्या में बालू माफिया के गुर्गे देर रात अमनाबाद में इकट्ठा हुए हैं. उसी जगह अवैध बालू खनन किया जा रहा है. सिपाही राय गिरोह के सदस्य बालू लदी नावों से रंगदारी वसूल रहे हैं. कुछ नाव में आग लगा दी गई है. इस खबर के बाद पटना पुलिस, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की. बालू माफिया को फरार होने की जगह न मिले इस कारण दो टीम बनाकर कार्रवाई हुई.

एक टीम ने भोजपुर की ओर से सोन नदी पार कर अमनाबाद की तरफ से घेराबंदी की, जबकि दूसरे दल में शामिल पुलिसकर्मी मनेर थाना इलाके की ओर से अमनाबाद पहुंचे. एकाएक हुई इस छापेमारी के दौरान अमनाबाद में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने बालू निकाल रहे माफिया के 42 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया.

बिहटा थाने में सिपाही राय पर दो केस दर्ज बालू माफिया पर छापेमारी को लेकर बिहटा थाने में दो केस सिपाही राय व उसके गुर्गों पर दर्ज किये गये हैं. थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि  की सुबह तीन नाव जब्त की गई थी. इसमें दो बालू निकालने वाले और एक बालू लदी नाव थी. बालू खनन करते 13 पकड़े गये. इसे लेकर पहला केस दर्ज किया गया, जबकि देर रात बालू माफिया के 42 गुर्गों के पकड़े जाने के बाद दूसरा केस दर्ज हुआ. इस दौरान दो बालू लदी नाव जब्त की गई.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क