×

Basti  टीडीएस कटौती न करने पर है जुर्माने का प्रावधान

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  आयकर कटौती जागरूकता कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला में मौजूद आहरण वितरण अधिकारियों को टीडीएस कटौती के बारे में विस्तार से बताया गया.

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यहां जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे गम्भीरता से लिया जाए. कहा कि टीडीएस कटौती कम या ज्यादा पाए जाने पर वैधानिक जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. टैक्स निर्धारित समयावधि में जमा करें, जिससे भविष्य में आयकर कटौती को लेकर समस्या का सामना न करना पड़े.

कार्यशाला में इनकम टैक्स आफिसर (फैजाबाद) ममता केसरवानी ने टीडीएस कटौती के बारे में आहरण-वितरण अधिकारियों और लेखा कर्मचारियों तथा वेतन, आयकर कटौती, रिटर्न दाखिल करने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया कि टीडीएस कटौती न करने पर जुर्माना का प्रावधान है. मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि यह अवश्य देख लिया जाए कि बिलों पर आधार व पैन दर्ज हों तथा आधार व पैन लिंक हो. कार्यशाल में आयकर अधिकारी विनोद सिंह, सचिन पटेल, धर्मेन्द्र मिश्रा, डॉ. आरएस दुबे सहित संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी उपस्थित रहे.

 

न्याय दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार निषाद के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. मांग किया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलवाजोर निवासी सीतापति निषाद पत्नी राम बहोर का जमीन के मामले में उत्पीड़न बंद कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराई जाए.

हृदय गौतम, ठाकुर प्रेमनंदवंशी, रामू निषाद, रमेश चंद्र निषाद, यमुना निषाद, कन्हैया निषाद, हरि प्रसाद साहनी, दीपू निषाद, ज्ञान प्रकाश, बब्लू राना, संतोष निषाद आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे.

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क