×

Basti जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ चालू

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बस्ती। जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट कई महीने बाद अब चालू हो गया है। स्टेबलाइजर न लगा होने से यह उदघाटन के बाद से ही बंद पड़ा था। सोमवार को प्लांट में स्टेबलाइजर लगाकर इसे चालू करा दिया गया। अब प्लांट से सीधे ऑक्सीजन वार्ड में भर्ती मरीज के बेड तक निर्बाध रूप से पहुंचना शुरू हो गई है।

कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पीएम केयर फंड से इसकी स्थापना की गई है। इसको चलाने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन ऑपरेटर लगाए गए हैं। एसआईसी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के अंदर मैनीफोल्ड लगा है। लाइट कट जाने पर या कोई तकनीकी खराबी आने पर मशीन में लगा ऑटो कट काम करने लगेगा। इसके बाद यह जनरेटर से काम करने लगेगा। आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी।
बस्ती न्यूज़ डेस्क