×

Basti  विशेष समुदाय के युवकों ने छात्रा से की छेड़छाड़

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सरेराह विशेष समुदाय के चार युवकों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की. विरोध पर तमंचा दिखाकर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर तमंचा बरामद लिया है. विहिप ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एक आरोपी को पकड़े जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रामनगर रोड के एक गांव के छात्रा के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि  उसकी नाबालिग बहन आंवला जनसेवा केन्द्र आयी थी. सरगम टाकीज रोड पर पैदलघर जा रही थी, रास्ते में आमिर पुत्र आसिफ और अन्टा उर्फ अरमान पुत्र बाबू निवासी गौसिया चौक, फैजान पुत्र आलम निवासी मो खेड़ा, सलीम पुत्र वसीम उसकी बहन से अश्लील हरकतें करने लगे. बहन ने विरोध किया व शोर मचाया तो आमिर ने तमंचा उसकी छाती पर टेक दिया. हवा में तमंचा लहराते हुए भाग गया. किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और आंवला को बांग्लादेश बनाने की धमकी का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने चारों पर छेड़छाड़, एससीध्-एसटी, पाक्सो में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपियों को हिरासत में लिया है. अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के सुनील गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, भीम आर्मी के शंकर, डॉ संजय, विजय आदि ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आरोप लगाया है.

नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

भोजीपुरा के गांव प्रहलादपुर निवासी 60 वर्षीय पोथीराम सुबह नौ बजे घर से पशुओं को चराने के लिए मेडिकल कालेज के पीछे देवरनिया नदी के किनारे गए हुए थे. करीब दोपहर करीब एक बजे नदी किनारे पोथीराम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए. परिजनों ने बताया कि पोथीराम को तैरना नहीं आता था. किसी ने पोथीराम को परिवार और गांव के लोगों को बताया.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क