×

Basti  कर्ज लेने वालों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का केस

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गौर थानाक्षेत्र के बभनान नगर पंचायत में एक लोहा व्यवसायी का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए. वहीं, पिता की तहरीर पर तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने व जानमाल की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 की सुबह वार्ड नंबर-10 सुभाषनगर निवासी रामजीत वर्मा के इकलौते बेटे रामसुरेश वर्मा (38) का शव घर में फंदे से लटकता मिला. देखते ही देखते रामसुरेश के घर के आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया. पिता रामजीत ने बताया कि रामसुरेश वर्मा यूनियन बैंक शाखा बभनान के बगल ग्रील, दरवाजा सहित अन्य लोहे का व्यवसाय करता है.  की देर शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह देर तक नहीं उठा तो ऊपर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खोला गया. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर व चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी मय फोर्स पहुंच गए. पुलिस ने कमरे से मोबाइल फोन, सुसाइड नोट व कलम बरामद किया. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में पड़ोसियों द्वारा कर्ज के रुपये नहीं लौटाने और मांगने पर गालीगलौज की बात लिखी है. सीओ हर्रैया अशोक मिश्रा ने बताया कि तुलाराम वर्मा, प्रदीप वर्मा और अभिमन्यु वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे से उधार लिए थे. रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित करते थे.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क