×

Bareli  गरीबों के राशन में कौन लगा रहा सेंध
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गरीबों के राशन में सेंधमारी में शामिल सरकारी मशीनरी की चपेट में आ गया है. फरीदपुर के गांव हरेला के लोगों ने नोडल अधिकारी नवनीत सहगल से पांच किलो के बदले चार किलो मुफ्त राशन बांटने की शिकायत की थी. सहगल ने मामले की जांच सीडीओ को सौंपी है. सहगल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

नवनीत सहगल 12 जनवरी से चार दिवसीय दौरे पर बरेली में हैं। एक दिन पहले नवनीत सहगल ने हरेला का जायजा लिया था। लोगों ने राशन मिलने की शिकायत की थी। कोटदार ने ऊपर से राशन कम होने की बात कहकर सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। राशन बांटने वाली महिला समूह की एक सदस्य ने ऊपर से चार किलो राशन मिलने की बात कही थी।

बरेली न्यूज़ डेस्क