Bareilly महिला कर्मचारी का पीछा करने वाला गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कैंट इलाके में महिला कर्मचारी का कार्यालय तक पीछा करते हुए पहुंचे शोहदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कैंट निवासी युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है. वह सीडीए पेंशन में नौकरी करती है. आरोप है कि वह अपने कार्यालय जा रही थी. तभी शोहदा पीछा करते हुए कार्यालय तक पहुंच गया. युवती बायोमीट्रिक हाजिरी लगा रही थी तो शोहदा वहां तक पहुंच गया. कार्यालय में मौजूद लोगों ने उसे रोका तो उसने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद भागने लगा. पीड़िता का आरोप है कि शोहदा उसका चार साल से पीछा कर रहा है. आरोपी रास्ते में पीछा करते हुए अश्लील कमेंट करता है. पीड़िता ने मामले की सूचना कैंट थाने में दी थी तो आरोपी के चाचा और चचेरे भाई ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी कैंट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
संदिग्ध हालात में शिक्षक की पत्नी ने लगाई फांसी
थाना क्षेत्र के कपासी कला गांव में देर रात एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. महज 25 दिन पूर्व उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कपासी कला गांव की गुलाब शंकर के बेटे मान सिंह का विवाह तीन वर्ष पूर्व मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना अंतर्गत जोपा गांव निवासी सुनील कुमार की पुत्री संजना सिंह के साथ हुआ था. संजना के पति मिर्जापुर जनपद के हलिया ब्लाक अंतर्गत बरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. रात को किस कारण से संजना ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली.
किशोर ने फांसी लगाकर जान दी
घरेलू कलह से आजिज किशोर ने कमरे में फांसी लगा ली. सुबह चार बजे के लगभग क्षेत्र के डेलौहा गांव में हुई इस घटना से परिवार में चीख पुकार मच गई. कुछ देर तक शव घर पर रखने के बाद गंगाघाट ले गए, अन्तिम संस्कार कर दिया. डेलौहा गांव निवासी 15 वर्षीय राकेश किसी बात को लेकर परिवार से नाराज था.
बरेली न्यूज़ डेस्क