Bareli बुखार-डायरिया का प्रकोप, 40 बढ़े मरीज
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गर्मी-उमस के बीच डायरिया-बुखार समेत कई बीमारियों का हमला तेज हो गया है. जिला अस्पताल की ओपीडी में बीते दस दिनों में मरीजों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई है. मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक 2-3 घंटे का समय लग रहा है. मरीजों की भीड़ देखते हुए आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी शुरू की गई है.
जिला अस्पताल में दो सप्ताह पहले तक औसतन 2600 मरीज रोजाना इलाज कराने आ रहे थे. इसमें त्वचा और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी. लेकिन अब रोजाना 4100 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ रही.
सुबह 815 बजे से मरीज ओपीडी में लाइन में लग गए थे. सबसे अधिक भीड़ चेस्ट फिजिशियन, फिजिशियन और हड्डीरोग विशेषज्ञ डाक्टर की ओपीडी के सामने रही. शहर के साथ ही गांव से भी बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंचे. आंवला, मझगवां, क्योलड़िया और मुड़ियानबी बक्श के मरीजों की संख्या अधिक रही.
गर्मी में त्वचा रोगी अधिक
गर्मी-उमस से त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ा दी है. शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, खुजली जैसी परेशानी बढ़ी है. जिला अस्पताल और 300 बेड हास्पिटल में स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाने के लिए मरीजों की भीड़ रही.
फरीदपुर में डायरिया
सीएचसी में 7 डॉक्टरों की टीम ने 700 मरीजों को ओपीडी में देखा. अधीक्षक डॉ. अनुराग ने बताया कि अधिकतर मरीज बुखार और डायरिया के थे. लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए कहा गया है.
कुत्ता काटने के 340 मरीज
एंटी रेबिज क्लीनिक में सभी रिकार्ड टूट गए. क्लीनिक पर 340 मरीजों का पंजीकरण दोपहर 1 बजे तक हुआ था. वहीं मीरगंज सीएचसी में भी कुत्ता बंदरों काटे के 30-35 मरीज पहुंचे. वहीं करीब 500 ओपीडी हुईं.
बुखार का प्रकोप हुआ तेज
सीएचसी पर करीब 300 मरीजों का पंजीकरण हुआ. अधिकांश बुखार, जुकाम, पेटदर्द के मरीज थे. पहले औसतन यहां 210 मरीज इलाज कराने आ रहे थे. गर्मी का प्रकोप शुरू होने के साथ ही बीमारियों भी बढ़ी हैं.
बरेली न्यूज़ डेस्क