Bareilly सड़क को बना दिया पार्किंग चार ट्रक मालिकों पर रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मालियों की पुलिया पर सड़क किनारे खड़े ट्रक जाम का कारण बन रहे थे. एसपी ट्रैफिक शिवराज ट्रक मालिकों को कई बार उन्हें हटाने की हिदायत दी लेकिन उन लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया. इस पर चार ट्रक मालिकों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मालियों की पुलिया पर पेट्रोल पंप के बाहर सड़क किनारे रोजाना ही कई ट्रक खड़े रहते हैं. इसकी वजह से सेटेलाइट की ओर से आने वाले लोगों को लेफ्ट टर्न की ओर से आने वाले वाहन नजर नहीं आते. कई बार जाम और हादसे की स्थिति भी बनती है. तमाम लोग इसे लेकर पुलिस से शिकायत भी कर चुके थे. पिछले दिनों एसपी ट्रैफिक शिवराज अवैध रूप से लगने वाले बाजार पर कार्रवाई करा रहे थे तो इन ट्रक मालिकों को भी चेतावनी दी गई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उनकी चेतावनी को दरकिनार कर ट्रक लगातार वहीं खड़े होते रहे. इस पर टीएसआई विनीत कुमार ने चार ट्रक मालिकों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अन्य स्थान चिह्नित कर भी होगी कार्रवाई: एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि सड़क को निजी पार्किंग बनाकर इस तरह ट्रक या बसें खड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अभी जारी रहेगी. शहर में ऐसे ही अन्य प्वाइंट चिह्नित कर वहां वाहन खड़े करने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई कराई जाएगी.
ग्राम प्रधान पति समेत तीन पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज
बकरकलीगंज निवासी पूरन देवी ने ग्राम प्रधान के पति नेमचंद और महावीर व किशनलाल के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि तीनों उनके घर के सामने जमीन की पैमाइश करा रहे थे. इसकी वजह पूछने पर तीनों ने गालीगलौज किया और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरेली न्यूज़ डेस्क