Bareilly इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी गर्भवती होने पर छोड़ आया प्रेमी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इंस्टाग्राम पर चेन्नई की युवती और फतेहगंज पश्चिमी के युवक में दोस्ती हो गई. युवक चेन्नई पहुंच गया और मंदिर में युवती से शादी कर ली. युवती गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर युवक भाग निकला. प्रेमी की तलाश में युवती चेन्नई से बरेली आ गई. उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर दी है और न्याय नहीं मिलने पर थाने में ही खुदकुशी करने की चेतावनी दी है.
युवती के मुताबिक, वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती है. फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला राजेश नाम का युवक उसकी हर रील को लाइक करता था. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उनमें बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम संबंध हो गए. युवती ने बताया कि पहले राजेश उसको दिल्ली के एक होटल में ले गया. वहां पर दोनों पति-पत्नी बनकर रहे. उसके बाद युवती चेन्नई चली गई. उसके पीछे राजेश भी चेन्नई चला गया. युवती ने घर से भागकर एक मंदिर में राजेश से शादी कर ली. इसके कुछ दिन बाद तक दोनों साथ रहे. फिर युवती गर्भवती हो गई.
राजेश को पता चला तो वह बहाने से वहां से भाग निकला. उसका मोबाइल भी बंद हो गया. युवती उसकी तलाश में बरेली आ गई. युवती का कहना है कि प्रेमी के घर वाले उसे धमका रहे हैं. वे उसे अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायती पत्र देकर इंसाफ की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पहले तय किया रिश्ता, अब इनकार
सुभाष नगर के मुस्तफा नगर की युवती से एक साल पहले रिश्ता तय करने के बाद अब लड़के वाले निकाह से इनकार कर रहे हैं. युवती की मां बात करने लड़के के घर गई तो उससे मारपीट की. इस मामले में केस दर्ज हुआ है.
मुस्तफा नगर की रहने वाले तौफीक अहमद की बेटी का निकाह एक साल पहले नवाबगंज के शाहवेज से तय हुआ था. दोनों पक्षों ने साल 2025 में निकाह करने पर सहमति जताई थी. तौफीक की पत्नी परवीन के मुताबिक, अब शाहवेज के घर वाले निकाह से इनकार कर रहे हैं. बीते 20 को वह इस बाबत बात करने शाहवेज के घर गई तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. एसएसपी के आदेश पर सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बरेली न्यूज़ डेस्क