×

Bareli  भू-स्वामित्व जाने बिना ही ड्रगवेयर हाउस का प्रस्ताव कराया था मंजूर,स्वाथ्य नहीं शिक्षा विभाग की निकली क्यारा में प्रस्तावित जमीन, अटक गया निर्माण
 

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  क्यारा पीएचसी की जिस जमीन पर स्वास्थ्य विभाग ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कराने की तैयारी में था, वह शिक्षा विभाग की निकली. अभिलेखों में वह जूनियर हाई स्कूल के नाम है. जमीन स्वामित्व की जांच के बिना ही जमीन पर ड्रग वेयर हाउस के निर्माण का प्रस्ताव शासन को अफसरों ने भेज दिया. मंजूरी भी मिल गई. राजकीय निर्माण निगम जब वहां निर्माण कराने पहुंची तो पता चला कि जमीन तो स्वास्थ्य विभाग की है ही नहीं. अधिकारियों की उदासीनता से ड्रग वेयर हाउस का निर्माण अटक गया है.

राजकीय निर्माण निगम को 2021 में बरेली में ड्रग वेयर हाउस के निर्माण का काम दिया गया था. 9.30 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए निगम को पहली किस्त भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने क्यारा पीएचसी की जमीन को ड्रग वेयर हाउस के लिए चुना जिस पर पुराना भवन बना है. राजकीय निर्माण निगम और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां ड्रग वेयर हाउस बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया जिस पर मंजूरी भी मिल गई. यहां जर्जर भवन है जिसे ढहाने और मलबा उठाने का टेंडर भी स्वास्थ्य विभाग ने कर दिया. जब राजकीय निर्माण निगम की टीम वहां निर्माण कार्य शुरू करने पहुंची तो राजस्व विभाग ने बताया कि जमीन तो स्वास्थ्य विभाग की है ही नहीं. जमीन अभिलेखों में शिक्षा विभाग की है और जूनियर हाई स्कूल के लिए दर्ज है.
स्वास्थ्य विभाग में दस्तावेज ही नहीं शिक्षा विभाग की जमीन पर स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कैसे हो गया, इसका जवाब विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है.  सीएमओ, एसीएमओ और क्यारा सीएचसी के एमओआईसी के बीच काफी देर तक बैठक हुई. राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. काफी देर माथापच्ची हुई कि आखिर शिक्षा विभाग की जमीन पर स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कैसे हो गया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग में इससे जुड़ा कोई दस्तावेज ही नहीं मिल रहा है.
अब मीरगंज सीएचसी पर की जा रही जमीन की तलाश
क्यारा में जमीन पर शिक्षा विभाग का स्वामित्व सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मीरगंज सीएचसी परिसर में जमीन तलाश रही है. ड्रग वेयर हाउस के लिए करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता है. हालांकि मीरगंज में ड्रग वेयर हाउस के निर्माण से पहले प्रशासन से इस बाबत अनुमति ली जाएगी.
सीएमओ बोले- शीघ्र निकाला जाएगा हल
सीएमओ डॉ. बलवीर बोले- क्यारा में ड्रग वेयर हाउस के लिए जमीन तय की गई थी लेकिन अब पता चला है कि उस पर शिक्षा विभाग का स्वामित्व है. शीघ्र ही इसका हल निकाला जाएगा. मीरगंज सीएचसी पर भी पर्याप्त जगह है. वहां भी ड्रग वेयर हाउस बनाने पर विचार हो रहा है.
पुराने अस्पताल को ध्वस्त करने का निकाला था टेंडर
स्वास्थ्य विभाग ने क्यारा के पुराने अस्पताल के ध्वस्तीकरण का बीते 10 जुलाई को टेंडर भी निकाला था. उस समय भी जमीन के दस्तावेज नहीं देखे. टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी. मलबा नहीं हटाने पर फर्म को चेतावनी भी दी गई थी.
ड्रग वेयर हाउस के लिए क्यारा पीएचसी में जमीन स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग की पुरानी बिल्डिंग पहले से उस जमीन पर बनी है. जमीन किस विभाग के नाम है ये जानकारी हमें नहीं थी. सीएमओ ने मीटिंग में डीएम को पूरा मामला बता दिया. डीएम उसी जमीन पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके निर्माण करने को कहा है. - सत्येंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम


बरेली न्यूज़ डेस्क