Bareli पति ने तीन तलाक बोलकर निकाला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दहेज में कार के लिए विवाहिता का निकाह के बाद से उत्पीड़न किया गया. पीड़िता ने पति, सास-ससुर सहित सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
टेढ़ी बगिया, ट्रांस यमुना कालोनी निवासी नेहा का निकाह 4 फरवरी को हाथरस के थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी शरीफ खां से हुआ था. नेहा ने पुलिस को बताया कि ससुरालियों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी. 30 जुलाई को जेठ ने बदतमीजी की. पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. ट्रांस यमुना थाना में ससुर निवाजी खां, सास नूरबानो, जेठ अजीज खां, हनीफ खां, ननद काजल, पति शरीफ खां, और रिश्तेदार मुनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पेड़ पर लटका मिला महिला का शव
रेणुका धाम पर पेड़ पर फंदे से महिला का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी. रूनकता पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रूनकता स्थित रेणुका धाम पर चामुंडा देवी मार्ग पर करीब तीन बजे टीले पर पीलू के पेड़ से महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला के शव को देख राहगीर व क्षेत्रीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर रूनकता पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला की उम्र करीब 45 से 50 के करीब है. पेड़ की ऊंचाई अधिक न होने के कारण महिला का आधा शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस के अनुसार अभी मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बरेली न्यूज़ डेस्क