×

Bareilly  गौतारा के प्रधान पर फरसा से हमला

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   क्षेत्र के गांव गौतारा के प्रधान पंकज गंगवार पर गांव जोगीठेर थाना सीबीगंज में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया. गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई की. लोगों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम गौतारा के प्रधान पंकज गंगवार पर गांव गौतारा की गौंटिया के छोटे उर्फ शिव प्रसाद ने सीबीगंज जाते समय ऐना गांव में फरसा से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया. जिससे उनका सिर फट गया. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी. पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने प्रधान व आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उल्लेखनीय है गत 14 जून को बछड़ा की हत्या करने की तहरीर देकर जितेंद्र पुत्र चंद्रसेन निवासी ग्राम गोटिया गौतारा ने बताया भैंस व गायों को गंगा पर पानी पिलाने लेकर जा रहे थे .तभी बछड़े को भाला मार दिया .जिससे बछड़े की मौत हो गई. इस मामले में पंकज गंगवार सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.जिसमें शिवप्रसाद गवाह था. ग्राम प्रधान पंकज गंगवार ने बताया पुरानी रंजिश में शिव प्रसाद ने अचानक फरसा से हमला कर दिया.कुछ समय पहले बछड़ा मर गया था. कूड़ा गोबर हटवा दिया था. उसी रंजिस के चलते हमला किया है. थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि गौन्तरा प्रधान पर एक ब्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया है.आरोपी को गांव के लोगो ने पकड़कर पिटाई कर दी.प्रधान जी और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला को मारपीट कर घर से निकाला

पुष्पा निवासी धंतिया की शादी एक वर्ष पूर्व विनीत निवासी शांति बिहारी सुभाषनगर बरेली से हुई. पिता ने पुष्पा की शादी में सात लाख रुपए खर्च किए. ससुराल वालों ने शादी के कुछ दिनों बाद एम्बुलेंस खरीदने को मायके से तीन लाख रुपए की मांग की. असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने मायके की चार बीघा जमीन पति के नाम कराने को दबाव बनाया. गत दिनों मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया. पुलिस ने पुष्पा की तहरीर पर आरोपी विनीत, योगेश, लक्ष्मी, आशा, धनदेवी निवासी शांति बिहार सुभाषनगर एवं रमेश निवासी आजमपुर वलर सीबीगंज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क