×

Bareli दस डोज की वायल में 12 लोगों को लग रहा टीका

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण में वैक्सीन वेस्टेज का लगातार कम होना काफी चौंकाने वाला है। बीते कई दिनों से वैक्सीन खराब नहीं हुई है। आश्चर्यजनक बात है कि दस डोज की एक वायल में औसतन 11-12 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके चलते पूरे जिले में वैक्सीन वेस्टेज माइनस 1.9 प्रतिशत पहुंच गया है। कई केंद्र तो ऐसे भी हैं, जहां रोजाना ही उपलब्ध डोज से अधिक लोगों को टीका लगाने की रिपोर्ट दी जा रही है।


कोविड वैक्सीनेशन जिले में जनवरी माह से शुरू हुआ था और शुरूआती 4 माह तक टीकाकरण की रफ्तार काफी कम रही थी। इसके चलते वैक्सीन वेस्टेज (वैक्सीन खराब होना) उस समय 10 प्रतिशत से भी अधिक हो गया था। जुलाई माह से वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी और 90 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन होने लगा था। इससे वैक्सीन वेस्टेज में भी कमी आई। लेकिन इधर वैक्सीन वेस्टेज जिस तेजी से घटा है, वह काफी चौंकाने वाला है। कोविशील्ड वैक्सीन का वेस्टेज जहां माइनस 1.91 प्रतिशत हो गया है वहीं कोवैक्सीन वेस्टेज का वेस्टेज माइनस 1.90 फीसदी है। इसका मतलब है कि एक वायल में औसतन 11-12 लोगों को टीका लग रहा है जबकि डोज 10 लोगों की ही होती है।

बरेली न्यूज़ डेस्क