×

Alwar भिवाड़ी से खाटूश्याम जी तक फ्री बस यात्रा : विधायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया
 

 

राजस्थान न्यूज डेस्क, रविवार को भिवाड़ी नगर परिषद वार्ड नंबर 26 से खाटू श्याम के लिए नि:शुल्क बस यात्रा रवाना हुई। करीब 150 श्रद्धालु 5 बसों में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।

सभी श्रद्धालु वार्ड नंबर 26 के रहने वाले हैं। तिजारा विधायक संदीप यादव ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वार्ड नंबर 26 के राजेश यादव केवल वार्ड नंबर 26 के लोगों के लिए नि:शुल्क यह यात्रा करा रहे हैं। इसमें श्रद्धालुओं के ठहरने व नाश्ते के साथ भोजन की सुविधा राजेश यादव ने ही रखी है। यात्रा दो दिन की होगी

राजेश यादव ने बताया कि भिवाड़ी में खाटूश्याम जी की इस तरह की यह पहली मुफ्त बस यात्रा है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को लिया जा रहा है। अब यह यात्रा हर साल आयोजित की जाएगी। पहली बार आयोजित की जा रही इस यात्रा में वार्ड 26 के निवासियों का ही पंजीयन कराया गया। जिसमें करीब 100 महिलाएं और 50 पुरुष शामिल हैं।
अलवर न्यूज डेस्क!!!