×

अतिक्रमण मुक्त करवाया हरसाना की सीनियर सैकंडरी स्कूल की 54 बीघा जमीन को 

 
अलवर न्यूज़ डेस्क !!! क्षेत्र के हरसाना गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 54 बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण को तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने हटा दिया है और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। तहसीलदार ममता कुमारी व पटवारी भगत चौधरी ने बताया कि हरसाना के राउमावि की जमीन पर कई लोग लंबे समय से अतिक्रमण कर रहे थे और कुछ लोग जमीन पर खेती भी कर रहे थे. प्रधानाध्यापिका एवं उपप्रधानाचार्या शारदा देवी ने विद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया. जिस पर तहसीलदार ने एक टीम गठित की।

तहसीलदार ममता कुमारी के नेतृत्व में एक दर्जन कानूनगो व पटवारियों की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों से बातचीत की. कुछ स्थानों पर टीम ने अतिक्रमण हटाया। बाद में टीम ने जमीन की पैमाइश कर उसका सीमांकन किया। पटवारी भगत चौधरी ने बताया कि विद्यालय की 54 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर भूमि का सीमांकन एवं पुताई कराकर विद्यालय प्रशासन को सौंप दी गई। इस दौरान कानूनगो राजेंद्र कुमार मीना, तेज बहादुर बुंदेला, पटवारी भगत सिंह चौधरी, पटवारी इम्तियाज खान, कानूनगो योगेश कुमार मीना, पटवारी संजीव मीना, पटवारी सतीश कुमार, पटवारी राजेश कुमावत मौजूद रहे।