आज से दाउदपुर रेलवे फाटक रहेगा बंद
Sep 5, 2024, 12:15 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क !!! अलवर शहर के मध्य स्थित दाउदपुर रेलवे फाटक गुरुवार सुबह 7 बजे से बंद रहेगा। इसके अलावा, सड़क 10 सितंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगी। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीडब्लूवाई) ने बताया कि दाउदपुर रेलवे फाटक पर सीसी रोड सरफेस का काम किया जायेगा.
जिसके चलते गुरुवार सुबह 7 बजे से 10 सितंबर सुबह 7 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान वाहन अग्रसेन ओवर ब्रिज से होकर आ जा सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने फाटक बंद करने की सूचना प्रशासन को दे दी है। ताकि आवश्यकतानुसार वहां स्टाफ तैनात किया जा सके। दरअसल रेलवे फाटक सबसे व्यस्त सड़क है। आबादी के बीच में रेलवे फाटक है। ट्रेन आने पर यहां बड़ी संख्या में वाहन जमा हो जाते हैं।