Alwar नाबालिग बच्ची के 4 अपहरणकर्ता गिरफ्तार : 14 अक्टूबर को गायब हुई थी
Nov 1, 2022, 17:00 IST
राजस्थान न्यूज डेस्क, नीमराणा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम नाबालिग बच्ची के अपहरण के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. नीमराना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 14 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी परिवार वालों के साथ खाना खाकर सो गई थी. सुबह उठे तो बेटी गायब मिली।
पुलिस ने मामले में संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन निकालते हुए 27 अक्टूबर को नाबालिग को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. सोमवार को आरोपी रजनीकांत (24) निवासी भीमसिंहपुरा, हेत्रम (22) उर्फ नितेश निवासी भीमसिंहपुरा, भोड़की जिला झुंझुनू निवासी सुभाष (30) और सिलारपुर निवासी घनश्याम (22) को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
अलवर न्यूज डेस्क!!!